Kotputli Today News, बहरोड़, राजस्थान: महिला के भेष में फरार बदमाश गिरफ्तार (अभिषेक उर्फ बटार)
हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के बहरोड़ इलाके में राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश अभिषेक उर्फ बटार को गिरफ्तार किया। पुलिस की नजरों से बचने के लिए बटार ने महिला का भेष धारण कर रखा था।
सर्च ऑपरेशन में हुआ पर्दाफाश
एसपी देवेंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को संदिग्ध महिला दिखाई दी, जिस पर शक होने के बाद तलाशी ली गई।
तलाशी में खुलासा हुआ कि यह कोई महिला नहीं बल्कि कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ बटार है। उसके लहंगे की तलाशी लेने पर तीन देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई।
आरोपी अभिषेक उर्फ बटार का पुलिस रिकार्ड
पूछताछ में पता चला कि बटार मोलाहेड़ा, थाना पनियाला का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। वह हरियाणा-राजस्थान सीमा क्षेत्र में कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
अभिषेक उर्फ बटार पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ महेंद्रगढ़ जिला के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र में तीन मामले दर्ज हैं। इसमें धारा 285, 120-बी, 34 भादस तथा 54, 25, 59 आर्म्स एक्ट के तहत 2022 में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इसके अलावा बीएनएस की धारा 316(2) व 318(4) के तहत दो और मामले दर्ज हैं।
बहरोड़ शहर में परेड
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बटार को उसकी महिला वेशभूषा में बहरोड़ शहर में परेड कराई। यह कदम अपराधियों को कड़ा संदेश देने के लिए उठाया गया कि चाहे जितनी भी चालाकी कर ली जाए, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।
👉 कोटपूतली की और ताज़ा खबरों के लिए vipkotputli.com पर जाएं या संपर्क करें 📞 +918696398646