कोटपूतली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की जैकेट बेचने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 35 जैकेट भी बरामद की हैं। यह कार्रवाई कोटपूतली कस्बे में की गई, जहां इन आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
जिला एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने गैंगस्टरों और अपराधियों के महिमामंडन, उनका प्रचार करने और सोशल मीडिया पर उन्हें लाइक या फॉलो करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत, एडिशनल एसपी कोटपूतली नाजिम अली और डीवाईएसपी के सुपरविजन में थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण (38), संजय (31) और सुरेश चंद (50) के रूप में की गई है, जो सभी कोटपूतली थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
Read more New News: Kotputli News – कोटपूतली की ताजा खबरें और अपडेट्स
