कोटपूतली–किशनगढ़ एक्सप्रेस वे

कोटपूतली–किशनगढ़ एक्सप्रेस वे, भूमि उपयोग परिवर्तन व विकास कार्यों पर लगी रोक

कोटपूतली, 25 अक्टूबर 2025
राज्य सरकार द्वारा बजट में घोषित कोटपूतली–किशनगढ़ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की दिशा में अब तेजी लाई जा रही है। परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और निर्धारित समय में एक्सप्रेस वे का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने राज्य सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के निर्देशानुसार कोटपूतली तहसील के 14 राजस्व ग्रामों में भूमि उपयोग परिवर्तन (Land Use Change) और किसी भी प्रकार के विकास कार्य या निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।

कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि प्रस्तावित मार्ग के क्षेत्र में बिना अनुमति किसी प्रकार का भूमि उपयोग परिवर्तन या विकास कार्य नहीं किया जाएगा। यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी और संबंधित अधिकारी इसकी सख्त पालना सुनिश्चित करें।


इन 14 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित कोटपूतली–किशनगढ़ एक्सप्रेस वे कोटपूतली तहसील के निम्नलिखित गांवों से होकर गुज़रेगा, जहां कुल 171.666 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा —

क्रमग्राम का नामअधिग्रहित भूमि (हेक्टेयर)
1गोनेड़ा41.489
2कालुहेड़ा2.709
3करवास15.831
4चेची का नांगल23.777
5जयसिंहपुरा0.594
6अमरपुरा10.385
7अजीतपुरा खुर्द1.755
8चिमनपुरा11.150
9नृसिंहपुरा11.698
10कायमपुराबास1.233
11भोपतपुरा12.190
12चुरी17.493
13रामनगर12.107
14बनेठी9.255

भूमि अधिग्रहण के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी कर मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिला कलक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, उप पंजीयक, पंचायत समिति विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


कलक्टर का आदेश

अतः प्रासंगिक पत्र की प्रतिलिपि भिजवाकर निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों की पालन सुनिश्चित की जाए।
संलग्न प्रासंगिक पत्र की प्रतिलिपि संलग्न है।

(प्रियंका गोस्वामी)
जिला कलक्टर, कोटपूतली–बहरोड़
क्रमांक: पीए–एडीएम / भू-अवाप्ति / 2025 / 2095–2102
स्थान: कोटपूतली–बहरोड़


प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित

  1. उप सचिव (पथ), सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान जयपुर।
  2. अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर।
  3. संभागीय आयुक्त महोदय, जयपुर।
  4. सक्षम प्राधिकारी (भूमि अवाप्ति) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर, कोटपूतली।
  5. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, कोटपूतली–बहरोड़।
  6. अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी एनएच डीएन, जयपुर।
  7. अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कोटपूतली जिला कोटपूतली–बहरोड़।
  8. रक्षित पत्रावली हेतु।

(प्रियंका गोस्वामी)
जिला कलक्टर, कोटपूतली–बहरोड़

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *